| Dhawal kumar |
बहुत ज़ोर से हँसे थे हम, बड़ी मुद्दतों के बाद,
आज फ़िर कहा किसी ने, "मेरा ऐतबार कीजिये.
कहा कहा से समेटु तुझे ए ज़िन्दगी
हर जगह तू ही तू बिखरी पड़ी है।
मुझे भी शामिल कर लो गुनहागारों की महफ़िल में
मैं भी क़ातिल हूँ अपनी ख़्वाहिशों का.
| Dhawal kumar |
बहुत ज़ोर से हँसे थे हम, बड़ी मुद्दतों के बाद,
आज फ़िर कहा किसी ने, "मेरा ऐतबार कीजिये.
कहा कहा से समेटु तुझे ए ज़िन्दगी
हर जगह तू ही तू बिखरी पड़ी है।
मुझे भी शामिल कर लो गुनहागारों की महफ़िल में
मैं भी क़ातिल हूँ अपनी ख़्वाहिशों का.
Comments
Post a Comment