Posts

Image
   Dhawal kumar    बहुत ज़ोर से हँसे थे हम, बड़ी मुद्दतों के बाद, आज फ़िर कहा किसी ने, "मेरा ऐतबार कीजिये.  कहा कहा से समेटु तुझे ए ज़िन्दगी   हर जगह तू ही तू बिखरी पड़ी है।  मुझे भी शामिल कर लो गुनहागारों की महफ़िल में  मैं भी क़ातिल हूँ अपनी ख़्वाहिशों का.  

Myself fb discription

तू भी आईने की तरह बेवफा निकला  जो भी सामने आया उसी का हो गया

Nikkiwriters

open  22/07/2022 at 08:30  .